रांची, अगस्त 26 -- रांची। प्रमुख संवाददाता रांची के पुंदाग अमन ग्रीन सिटी रोड नंबर थ्री ए की सड़क की हालत जर्जर है। बारिश होने पर सड़कों की हालत काफी खराब हो जाती है। सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो जाती है, जिससे आमजन का आना-जाना दूभर हो जाता है। स्थानीय निवासी तौसीफ खान ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य लंबे समय से अधर में लटका हुआ है। रांची नगर निगम के द्वारा इस रोड की टेंडर प्रक्रिया पूरी होनी थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सिर्फ कागजों में काम की बात होती है, जमीन पर कुछ नहीं दिख रहा। हालांकि कई बार रांची नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से सड़क निर्माण कराने की मांग की गई। लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है कि जल्द ही सड़क निर्माण शुरू होगा। हकीकत यह है कि टेंडर प्रक्रिया अभी तक आगे नहीं बढ़ी है और इलाके की जनत...