चम्पावत, जनवरी 22 -- चम्पावत। खेतीखान-सुयालखर्क-पुनाबे मिलान मोटर मार्ग के लिए 3.20 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। करीब चार किमी लंबी इस सड़क के बनने से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि राज्य योजना के तहत चम्पावत-खेतीखान मोटर मार्ग में सुयालखर्क-पुनाबे सड़क का सुधारीकरण और डामरीकरण किया जाना है। जिसे शासन ने स्वीकृति दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...