जमशेदपुर, जून 6 -- पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बोंटा-माधवपुर मुख्य सड़क (पथ निर्माण विभाग) का निर्माण लगभग 2 साल पहले ही पूरा हो चुका है। यह सड़क सिंगल थी और इसके चौड़ीकरण सह निर्माण कार्य के लिए वन विभाग एवं स्थानीय रैयतों की जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। करीब 7 साल पहले किए गए अधिग्रहण के बावजूद अबतक क्षेत्र के दर्जनों रैयतों को विभागीय उदासीनता के कारण मुआवजा नहीं मिला है। इसके लिए करीब 5 सालों से बोड़ाम, माधवपुर, आंधारझोर, वनडीह, रेचाडीह व पलाशडीह के दर्जनों ग्रामीण आंदोलन एवं भू अर्जन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। पहले तो विभाग के पास फंड नहीं होना बताया जा रहा था, लेकिन नवंबर 2024 को विभाग को फंड मिलने के बावजूद आधे से अधिक रैयतों को भुगतान नहीं किया गया है। गुरुवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल बोड़ाम के जिला पार्षद...