पिथौरागढ़, दिसम्बर 22 -- मुनस्यारी, संवाददाता। बर्नियागांव, कव्वाधार गांव को जोड़ने वाली सड़क की बदहाली से नाराज ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को 2027 विधानसभा चुनाव की बहिष्कार की चेतावनी दी है। सोमवार को चेटी चिमला के प्रधान मोहन दोसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि मुनस्यारी अस्पताल से डाडाधार तल्ला घोरपट्टा, वर्नियागांव, कव्वाधार, धामीकुडा को जोड़ने वाली 12 किलोमीटर लंबी सड़क है, जो लंबे से बदहाल है। कहा कि सड़क में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। इससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर वह लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रतिवर्ष सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने को लेकर अभियान चलाया ...