कोडरमा, जुलाई 9 -- कोडरमा। जिले के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से सड़क मार्ग से उड़ते फ्लाई ऐश की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब निजात मिलने वाली है। इस दिशा में रेलवे और कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस), बांझेडीह मिलकर ठोस कदम उठा रहे हैं। जल्द ही फ्लाई ऐश की ढुलाई सड़क मार्ग के बजाय रेलवे लाइन के जरिये की जाएगी। गौरतलब है कि कोडरमा से होकर गुजरने वाले हाईवा ट्रकों में खुले रूप में फ्लाई ऐश की ढुलाई होती रही है, जिससे आस-पास के इलाकों में धूलकणों के रूप में प्रदूषण फैलता है। इससे स्थानीय लोगों को सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बना रहता है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार आवाज उठाई है और प्रशासन ने भी नियमों के उल्लंघन पर ट्रक चालकों और कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके बावजूद समस्या जस की त...