बहराइच, जनवरी 25 -- शिवपुर, संवाददाता। शिवपुर ब्लॉक के एकघरा गांव की लगभग 500 मीटर मुख्य सड़क तीन वर्षों से ध्वस्त पड़ी हैं। इस पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। मुख्य सड़क होने के कारण एक दर्जन से अधिक गांवों के हजारों लोगों का आना-जाना होता है। स्कूल, कॉलेज, ब्लॉक व अस्पताल जाने में हो रही समस्या से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को सड़क के दोनों छोर पर बैरियर लगाकर रास्ता रोक दिया। और चार घंटे तक प्रदर्शन किया। सड़क बंद होने से दोनों तरफ सैकड़ों लोग फंसे रहे। शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के एकघरा गांव से ब्रह्मचारी बाबा स्थान तक लगभग 500 मीटर सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। बड़े-बड़े गड्ढों में फंसकर अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वाहन भी खराब हो रहे हैं। सड़क निर्माण को लेकर वर्षों से मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रविवार को दोप...