दुमका, अक्टूबर 5 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के भंगाहीड गांव में शनिवार दोपहर को सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बालक का पैर टूट गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रसेनजीत राणा उम्र करीब सात वर्ष अन्य बच्चों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था। इस दौरान एक स्कूटी चालक स्कूटी लेकर मसलिया की ओर आ रहा था, इसी दौरान खेलते खेलते प्रसेनजीत राणा सड़क पर पहुंच गया और स्कूटी की चपेट में आ गया। जिससे प्रोसेनजीत राणा की दाहिना पैर टूट गया। परिजनों ने तुरंत प्रसेनजीत राणा को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र मसलिया लाया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु दुमका रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...