अयोध्या, सितम्बर 6 -- खजुरहट। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खजुरहट पेट्रोल पंप के पास शनिवार को ताजपुर मजरा ढेसरा निवासी 70 वर्षीय राम जियावन साइकिल से दूध लेकर बीकापुर जाते समय एक वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान ग्रामीण घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिवार में तीन पुत्र आदित्य यादव, संदीप कुमार और शिव भवन हैं। उनकी दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...