लखीसराय, अगस्त 23 -- लखीसराय, हलसी, हिटी। लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमडीहा गांव में गुरुवार की रात एक नियंत्रित मिनी ट्रक की चपेट में आकर अकिल चौधरी के पुत्र प्रयाग चौधरी (32) गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी पहुंचाया। जहां उपस्थित चिकित्सक ने उक्त युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने के उपरांत महज 5 मिनट बाद ही प्रयाग चौधरी की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन प्रयाग चौधरी के शव को वापस प्रेमडीहा गांव ले जाने लगे। जहां पहुंचे कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा पोस्टमार्टम कराने के लिए समझाने बुझाने की कोशिश की गई। जिसमें उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद ही...