जमशेदपुर, दिसम्बर 22 -- गोलमुरी थाना अंतर्गत गोलमुरी गोलचक्कर के पास बीते 15 दिवंबर की देर रात सड़क दुर्घटना में मानगो दाईगुट्टू निवासी आकाश कुमार गुप्ता की मौत हो गई थी। घटना के पांच दिन बाद मृतक के पिता दिलीप गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। प्राथमिकी के अनुसार अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। इधर, घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बता दे कि 15 दिसंबर की रात आकाश लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा था। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया था जहां उसकी मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...