गढ़वा, अगस्त 24 -- केतार। सोनवर्षा गांव निवासी सड़क दुर्घटना में मृत ड्राइवर सुनील बैठा के परिजनों से रविवार दोपहर समाजसेवी पंकज सिंह ने मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्होंने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्राद्ध कार्य के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। मालूम हो कि मैहर जाते समय सतना जिले में बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हुई थी। गाड़ी सुनील बैठा चला रहा था। मौके पर रघुनाथ बैठा, अनिल बैठा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...