मुरादाबाद, जून 16 -- कोतवाली क्षेत्र में जसपुर रोड पर रविवार देर रात मानसिक रोगी युवक को वाहन ने कुचल दिया। सोमवार की सुबह उसका शव सड़क के किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। नगर के मोहल्ला मनिहारान निवासी मोहसिन खान उर्फ अन्नी 22 पुत्र दानिश मानसिक रोगी बताई जा रहा है, जो रविवार की रात फैजुल्लागंज रोड पर जा पहुंचा जहां वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी ,इसके बाद डिप्टी एसपी रुद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और जांच के बाद पुलिस को दिशा निर्देश देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत...