मुंगेर, जनवरी 29 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर-गंगटा मुख्यमार्ग मध्य विद्यालय मकनपुर के समीप मोटरसाइकिल के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार 55 वर्षीय महिला लाखो देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गया जबकि अमित कुमार पासवान बुरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब 1:30 बजे संग्रामपुर की और से बाइक सवार कमरगामा की और से आ रहे बाइक सवार को धक्का मारकर भाग निकला। जिसमें असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धानी गांव की लाखो देवी उम्र 55 वर्ष पति लग्गी पासवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि कमरगामा निवासी अमित कुमार पासवान बुरी तरह घायल हो गया। लोगों ने उसे इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतका अपनी बहन के यहां संग्रामपुर थानान्तर्गत कमरगामा गांव आयी थी। वह अपने इलाज के लिए समु...