सोनभद्र, नवम्बर 15 -- बीजपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसोती नर्सरी के समीप शुक्रवार की रात्रि बाइक सवार एक युवक का सड़क दुर्घटना में अचेत हो गया। सड़क पर लहुलुहान युवक को रास्ते से गुजर रहे राहगीर ने अपने साथी की सहायता से निजी साधन से धन्वंतरी चिकित्साल्य एनटीपीसी रिंहद नगर पहुंचाया। जहां जाचोपरांत चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया। युवक की शिनाख्त 28 वर्षीय सुरेन्द्र सोनी पुत्र कमला प्रसाद सोनी निवासी हिरवाह थाना बैढन, सिंगरौली, मध्यप्रदेश के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक से अपने ससुराल नेमना गांव, थाना बीजपुर शुक्रवार की रात्री में आते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना की सूचना ...