लातेहार, सितम्बर 13 -- लातेहार ,प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में राजकीय बुनियादी स्कूल का दूसरी कक्षा का छात्र लील्यांशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चों ने उसका घर लउवाडीह बताया हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने तेज गति से आते हुए छात्र को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस बीच घटनास्थल से गुजर रहे खनन विभाग के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घायल छात्र को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इधर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फरार बाइक चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और अभिभावक वर्ग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दु...