बलिया, दिसम्बर 22 -- रतसर। गड़वार थाना क्षेत्र के धनौती धूरा निवासी 55 वर्षीय नसीम अहमद रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि वह बाइक से पचखोरा चट्टी पर स्थित दवा की दुकान खोलने के लिए जा रहे थे। इसी बीच गांव के पास ही पचखोरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियों ने टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित गाड़ी खेत में उतर गयी। हादसे के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने चालक को पकड़ लिया और मामले से दुकानदार के परिजनों को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...