समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव निवासी नरेश शर्मा के पुत्र रोहित कुमार (25) की इलाज के दौरान रविवार की शाम पटना में मौत हो गई। रोहित की मौत होने की खबर सुनते ही परिवार सहित गांव में मातम पसर गया। पूर्व सरपंच दीप नारायण पाल एवं समाजसेवी राजेंद्र पाल ने बताया कि 10 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के ही समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के बरहेता चुरा मिल के समीप सड़क दुर्घटना में रोहित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। लोगों का बताना है कि बरहेता गांव निवासी मौजे शर्मा का रोहित कुमार रिश्तेदार है। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का शव पटना से गोपालपुर गांव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया। हालांकि देर शाम ही मृतक क...