पूर्णिया, जनवरी 15 -- हरदा, एक संवाददाता। मंगलवार की देर शाम राइस मिल मरंगा के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरंगा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक नगर प्रखंड के बखरी कोल निवासी महबूब आलम का पुत्र 19 वर्षीय मो. तासूम आलम था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मजरा पंचायत के पूर्व मुखिया अजमल हुसैन ने बताया कि मो. तासूम आलम विद्या विहार इंस्टिट्यूट मरंगा में बीटेक का छात्र था। वह परीक्षा देकर घर लौट रहा था तभी यह दुर्घटना हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव और पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल बना ...