लखीसराय, सितम्बर 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हलसी थाना क्षेत्र के नीमा गांव स्थित मुख्य सड़क पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में इंटर की छात्रा के गंभीर रूप से घायल हो गई। पहले हलसी सीएससी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को लखीसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया। पहचान टाउन थाना क्षेत्र के जोकमैला निवासी जोगिंदर केवट की 16 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई। पीड़िता नीमा गांव स्थित अपने नलिहान में रहकर पढ़ाई करती थी। स्कूल जाने के दौरान बाइक की चपेट में आ गई। चिकित्सक डॉ गोपाल कुमार ने बताया कि फिलहाल सामान्य है। सर में चोट के आकलन के लिए सिटी स्कैनिंग कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...