रामगढ़, जून 7 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर फोरलेन पर महुआटोला के समीप गुरुवार दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल हुईं सुमन देवी (45 वर्ष) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह भुरकुंडा रिवर साइड, दुंदुवा बस्ती की निवासी थीं। सुमन देवी जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक के रिकवरी एजेंट वैभव के साथ बाइक से रामगढ़ जा रही थीं, तभी हादसा हो गया। दुर्घटना में दोनों घायल हुए, जिन्हें पहले रामगढ़ होप अस्पताल और बाद में रांची रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होते ही सुमन देवी की मौत हो गई। पुत्र रिंकू कुमार के अनुसार, घटना से पहले सुबह दो बार मां से बातचीत हुई थी। पहले उन्होंने बताया कि वह बीटीटीआई निवासी मनोरमा सिन्हा के घर पर हैं। दूसरी बार उन्होंने कहा कि लोन के लिए फॉर्म भरा जा रहा है। शाम को बैंक अधिकारी ऋषिकेश शर्मा ने हादसे की सूचना देते हुए रामगढ़ होप...