कोडरमा, दिसम्बर 30 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो-बरियारडीह मुख्य मार्ग स्थित विचरिया के समीप एक सप्ताह पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मुरकमनाई पंचायत के योगियाटिलहा निवासी सुरेशनाथ गोस्वामी की मौत सोमवार की देर शाम रांची स्थित रिम्स में इलाज के दौरान हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर को सुरेशनाथ गोस्वामी अपनी मोपेड से घर से मरकच्चो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विचरिया के पास एक अज्ञात हाइवा वाहन की चपेट में आ जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स में इलाज के दौरान सोमवार देर शाम उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उनके पैतृक घर लाया जा रहा है। वहीं, ...