दुमका, मई 29 -- मसलिया, प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की राशि में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मामला मसलिया थाना क्षेत्र के पलासी मोड की है। गौरतलब हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास विगत सोमवार को सड़क दुर्घटना में पलासी सनातन किस्कू व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया गया था, जहां से चिकित्सकों ने इलाज के बाद रेफर कर दिया था। रांची में युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद गुरुवार की दोपहर मृतक के शव गांव पहुंचने पर परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है, पर ग्रा...