लातेहार, दिसम्बर 28 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गोनिया गांव के समीप रविवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरियातू थाना क्षेत्र के चुम्बा गांव निवासी महादेव गंझू उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार महादेव गंझू साइकिल से गोनिया बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गोनिया गांव के पास उनकी साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो रोकर बुरा हाल है। बरियातू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आ...