लातेहार, सितम्बर 19 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरपुरवा मोड़ के पास बुधवार को दो बजे एक बोलेरो असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। इस घटना में बोलेरो चालक जॉन कुजूर (25) पिता विजय कुजूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में बैठे एक अन्य युवक सुधीर एक्का पिता निर्मल एक्का गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दोनों साले से महुआडांड़ की ओर आ रहा था। तभी अचानक बोलेरो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बोलेरो पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतना भीषण था कि पेड़ भी कबड़ गया। आस पास के ग्रामीणों के मदद से उन्हें बोलेरो से बाहर निकाला गया और तुरन्त महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉ अमित खलखो ने जांच के बाद जॉन कुजूर को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल युवक सुधीर एक्का को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इधर मृतक के शव का...