पूर्णिया, सितम्बर 2 -- रूपौली, एक संवाददाता। सड़क दुर्घटना के शिकार बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना कटिहार जिला के डूमर चौक के समीप हुआ। मृतक मोहनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत विजय लालगंज पंचायत के नकडहरी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार मंडल (38 वर्ष) था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ट्रैक्टर मिस्त्री था। वह अपने एक रिश्तेदार मोहनपुर थानाक्षेत्र के साधुपुर मांझोडीह गांव निवासी मनोज कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर ट्रैक्टर का कुछ पार्ट्स लाने पूर्णिया जा रहा था। डूमर चौक के समीप पीछे से एक तेजगति की हाइवा ने टक्कर मार दी। तत्काल ही दोनों घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने धर्मेंद्र कुमार मंडल को मृत घोषित कर दिया। वही बाइक सवार दूसरे व्यक्ति मनोज कुमार का प्राथमिक उपचार के बाद...