गोंडा, अक्टूबर 8 -- रामापुर। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के गौरवाकला के पास हुई दुर्घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पीड़ित के परिजन परितोष विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे चाचा राजेंद्र कुमार पिछले माह की 11 तारीख को अपनी मोटरसाइकिल से सेमरा चौराहे से घर आ रहे थे। सामने से मस्तराम निवासी गौरवाडीह अपनी मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इंस्पेक्टर कटरा बाजार राजेश कुमार सिंह ने बताया की परितोष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...