बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। जिले के गढ़पुरा व साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई दुर्घटनाओं में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई। साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर गांव के समीप एनएच-31 पर हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि गढ़पुरा प्रखंड की सोनमा पंचायत में हुई दुर्घटना में रोसड़ा थाना क्षेत्र के युवक की मौत हो गई। साहेबपुरकमाल से नि.सं. के अनुसार थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर गांव के समीप एनएच-31 पर रविवार रात सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी स्व. बम बहादुर कापर के पुत्र मणिलाल कापर के रूप की गयी। जानकारी के अनुसार मणिलाल सड़क पार कर रहे थे। इसी क्रम में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने तेज ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही वृद्ध...