देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए हैं। कुंडा मोड़ के पास एक टोटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने से सवार राहुल कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया। नगर के भुरभुरा मोड़ के पास सड़क पार करने के दौरान दिनेश कुमार यादव तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से घायल हो गया। बाइक सवार फरार हो गया। मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर बाजार में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक चालक मनोज दास घायल हो गया। टक्कर के बाद बाजार में कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...