लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुर्घटनाओं में गोवंश की मौत को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया। एसडीएम युगांतर त्रिपाठी की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से कई मवेशियों की मृत्यु हो चुकी हैं। जिसमें कस्बा संसारपुर से स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण बड़े वाहन फर्राटा भर रहे हैं। जिससे दिन पर दिन छुट्टा मवेशियों की दुर्घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष अनुज वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कई मवेशी दुर्घटना होने के कारण घायल हो चुके हैं। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया ने गोवंशो के गले में रेडियम बेल्ट बांधने की मांग की। इस मौ...