हल्द्वानी, अगस्त 24 -- लावारिश जानवरों का झुंड रात को बन रहा सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाओं की वजह सड़क दुर्घटनाओं की वजह बन रहे लावारिश जानवर हलद्वानी। लावारिश जानवरों के झुंड शहर के कई जगहों पर मौत की वजह बन रहे है। यह जानवर न केवल सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, बल्कि फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। लावारिश जानवरों की वजह से कई लोग जान गंवा चुके हैं और आये दिन सड़क हादसे भी इन्ही की वजह से हो रहे है। नगर निगम प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है, सड़कों में बैठे जानवरों से रात के वक्त सड़क हादसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। नही तो हादसों की संख्या लगातार बढ़ती ही जाऐगी। फ़ोटो 20,21 - बरेली रोड में सड़क के बीच मे बैठे लावारिश जानवर। फ़ोटो 22 - शानिबजार रोड के बीचोबीच बैठा जानवरों के झुंड हादसे को देता दावत। फ़ोटो 23,24 - गौ...