गोरखपुर, जून 8 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज क्षेत्र के सेमरा खुर्द गांव के प्रधान नारद यादव के पुत्र सुभाष यादव की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह सड़क हादसे मे घायल हो गए थे। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर रात सुभाष यादव हाटा (कुशीनगर) में सड़क हादसे मे बुरी तरह घायल हो गए थे। सुभाष यादव की कार को पीछे से किसी बड़े वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारी थी। जिससे सुभाष बुरी तरह घायल हुए थे। प्राथमिक उपचार के बाद सुभाष को जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर किया गया था। लेकिन, स्थिति गंभीर देख परिजन उन्हें लखनऊ ले गए थे। रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...