सहरसा, जनवरी 1 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर तुलसियाही चौक के समीप सोमवार को सड़क जाम, टायर जलाने और हंगामे के मामले में बिहरा थाना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। इस घटना को लेकर पुलिस ने 25 नामजद सहित 100 से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। बिहरा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि जाम के दौरान पुलिस द्वारा लिए गए वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग को जाम किए जाने से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार किसी भी परिस्थिति में मुख्य मार्ग को जाम करना कानूनन अपराध है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जाम हटाने के लिए पदाधिकारियों द्वारा बार-...