महाराजगंज, सितम्बर 22 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। आनंदनगर के गांधीनगर निवासी करन की करंट से मौत के बाद केस दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों व लोगों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला बुधवार का है। बुधवार की सुबह करन विश्वकर्मा (20) की कस्बे के एक बर्तन की दुकान का शटर उठाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजन व ग्रामीण काफी आक्रोश में थे। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने शव को राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इसके बाद दुकान मालिक गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, तब जाम हटा। इस मामले में चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव की तहरीर पर पुलिस ने मु...