हरदोई, नवम्बर 1 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र के कुदौरी गांव में मारपीट के मामले में घायल सचिन की मौत के बाद कार्यवाही न करने का आरोप लगाकर मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया था। इसके चलते पुलिस ने हस्तक्षेप करके जाम हटवाया था। सड़क पर जाम लगाने के कारण दरोगा रामतेज यादव ने 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। तहरीर में उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मृतक सचिन का शव को सड़क पर रखकर अनुचित लाभ लेने के लिए सड़क जाम करने की फिराक में है। सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया गया। इसमें प्रशांत, रीना, दीपक, सुनील निवासी बाकीनगर थाना रहिमाबाद लखनऊ, रज्जनलाल निवासी कहला थाना रहिमाबाद, केशना, नन्हक्के, अरुण थाना असीवन, सतनू, बाबू, रविंद्री निवासी कुदौरी, प्रमोद निवासी टिकरा बरार, विक्की निवासी बराही सचिन का मामा टीटू, मुरली व शोभनाथ श...