बक्सर, जनवरी 22 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद सड़क जाम और सदर विधायक को अपशब्द कहने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। बीस-पच्चीस अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। टाउन थाना के इंस्पेक्टर मनोज सिंह के मुताबिक बीते बुधवार की सुबह सदर अस्पताल के सामने मृत महिला के परिजनों और अन्य लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। सूचना मिलने पर वे खुद सदल-बल वहां पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान स्थानीय विधायक को अपशब्द कहे गए। उन्हें अनाप-शनाप बोला गया। पुलिस को देख सड़क जाम कर रहे लोग हो-हंगामा करने लगे। सड़क पर यातायात बाधित किया गया। इस मामले में शहर के कोईरपुरवा निवासी भाईलाल सिंह के पुत्र सु...