भदोही, जनवरी 10 -- भदोही, संवाददाता।नगर पालिका परिषद भदोही के मथुरापुर के लोगों को आज भी विकास का इंतजार है। जर्जर सड़कों, जल निकासी के व्यापक इंतजाम ना होने के कारण मोहल्ले के लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोहल्ले की तस्वीर आजबेहद ही दयनीय है। बिना बरसात के ही जल भराव, सड़कों की हालत भगवान भरोसे है। इतना ही नहीं, नियमित रूप से सफाई तक नहीं होती है। शहर एवं मोहल्लों के विकास को लेकर भाजपा सरकारों की ओर से दिल खोलकर धन देने का दावा किया जा रहा है। लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। पालिका के जनप्रतिनिधि, अफसर एवं ठेकेदार मिल कर मालामाल हो रहे हैं। चेताया कि मोहल्ले की समस्याओं को निस्तारित नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। आरोप मढ़ा कि विकास कार्यों में भी पक्षपात किया जा रहा है। जर्जर सड़कों के ...