महाराजगंज, दिसम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सड़क चौड़ीकरण कार्य में पाइपलाइन टूट गई। इससे शहर के 18 वार्डों की पानी सप्लाई ठप हो गई। सुबह से लेकर शाम तक पानी सप्लाई बंद होने से वार्डवासियों की सांसत हो गई। हालांकि, नगरपालिका कर्मचारी टूटी पाइप को ठीक करने के लिए सुबह में जुट गए। नगरपालिका महराजगंज के जलकल नंबर एक इंदिरानगर ओवरहेड टैंक से शहर के 18 वार्डों की पानी सप्लाई होती है। बुधवार की देर रात शहर के निचलौल रोड का चौड़ीकरण कार्य शुरू हो गया। कार्यदायी संस्था सड़क के किनारे जेसीबी से खुदाई कार्य करा रहा था। इसी दौरान नगरपालिका ओवरहेड टैंक की पानी पाइप लाइन जेसीबी में फंसकर टूट गई। बुधवार को जैसे ही ओवरहेड टैंक से पानी सप्लाई शुरू हुई, निचलौल रोड के किनारे गड्ढे में पानी बहने लगा। सूचना पर ऑपरेटर ने ओवरहेड टैंक से पानी सप्लाई बंद...