मेरठ, जनवरी 26 -- हस्तिनापुर। गणेशपुर से चेतावाला तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य ने कस्बे के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़क चौड़ीकरण के तहत बाजार की सड़क को उखाड़ दिया गया, लेकिन इसके बाद न तो कोई चेतावनी संकेतक लगाए गए और न ही उखड़ी सड़क की तत्काल मरम्मत कराई गई। इससे मुख्य मार्ग स्थित दुकानदारों, ग्राहकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क चौड़ीकरण से मुख्य सड़क के दोनों ओर गहरे गड्ढे हो गए हैं। दिन में भी वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को सतर्क रहना पड़ रहा है, जबकि रात के समय हालात और भी भयावह हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि अंधेरे में गड्ढे नजर नहीं आते, जिससे दोपहिया वाहन चालक अक्सर संतुलन खो बैठते हैं। लोगों ने प्रशासन और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से मांग की है कि सड़क की...