मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- बंदरा, एक संवाददाता। बड़गांव टू शंकरपुर सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर गुरुवार को बंदरा अभ्युदय शक्ति संगठन के संयोजक धीरज कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय में आवेदन दिया है। बताया कि पिलखी हरपुर बांध चौक से तेपरी शंकरपुर जाने वाली बड़गांव टू शंकरपुर सड़क प्रखंड की लाइफलाइन है। यह सड़क प्रखंड मुख्यालय, बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर मतलुपुर, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, ढोली, पीयर थाना, डाकघर, कई स्कूल, बैंक आदि को जोड़ती है। अभी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना से केवल 12.4 फुट चौड़ी सड़क का निर्माण हो रहा है। इस कारण आवागमन में काफी कठिनाई होती है, जबकि इसके आगे समस्तीपुर जिले के बॉर्डर से 18 फुट चौड़ीकरण के साथ निर्माण हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...