हजारीबाग, जुलाई 14 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर और गोरहर थाना भवन के उत्तर दिशा में शिलाडीह, बनवारी, डोंडहरा, लगनवां जाने वाली सड़क निर्माण नहीं होने पर एमपी, एमएलए के उदासीन रवैये को लेकर शिलाडीह पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता मुखिया निजाम अंसारी और संचालन समाजसेवी सुनील पांडेय ने की। बैठक में रोड नहीं बनने पर एमपी एमएलए के आश्वासन पर ग्रामीण खूब भड़के और अपनी भड़ास निकाली। लोगों ने खुद सड़क को आने जाने लायक श्रमदान कर बनाने का निर्णय लिया है। मालूम हो कि जीटी रोड स्थित गोरहर थाना से शिलाडीह गांव की दूरी करीब तीन किलोमीटर है। इस रोड को आरईओ विभाग से दो दशक पूर्व पक्की सड़क बनाया गया। लेकिन अब यह सड़क नहीं बल्कि गड्ढे, कीचड़ और जलजमाव का स्थान बन गया है। इसपर गाड़ी चलना तो दूर पैदल चलन...