सहरसा, जून 15 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड के बहुअरवा चौक से गोरियारी होते सिमरी बख्तियारपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग के करतालिया बाबा शिव मंदिर उटेशरा से चकला नहर तक सड़क के दोनों तरफ लोगों ने मक्का फसल के ठठेरा का ढेर जमा कर खलिहान बना दिया है। देखादेखी लोग सड़क मार्ग के दोनों और कब्जा कर ठठेरा रख रहे हैं। जिससे सड़कों की चौड़ाई घट गई है, जिससे वाहन चालकों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस मुख्य मार्ग से दिनभर सेकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। सड़क के दोनों किनारे मक्के का ठठेरा जमा कर रखे जाने से वाहन चालक धोखा खा जाते हैं और उन्हें हादसे की आशंका लगी रहती है। लोगों द्वारा मक्का के ठठेरा को सड़क के दोनों किनारे जमा कर रखे जाने से सड़कें पगडंडियों में तब्दील हो गई है। राहगीरों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के स...