बागेश्वर, जनवरी 8 -- बागेश्वर। पीएमजीएसवाई के तहत स्वीकृत सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिला पंचायत सदस्य हेमलता के नेतृत्व में ग्रामीण गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अक्सोड़ा बनलेख में दारसिंग हथरसिया मोटर मार्ग स्वीकृत के बाद भी नहीं बन पाया है। पीएमजीएसवाई के तहत सड़क लंबे समय से स्वीकृत है। सड़क निर्माण में कुछ लोग रोड़ा बने हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...