महाराजगंज, अगस्त 24 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम झरवलिया के पास रविवार को एक महिला का शव सड़क के किनारे मिला। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम झरवलिया के समीप सड़क के किनारे एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में राहगीरों ने देखा। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पहुंची तो झरवलिया ग्राम सभा में सड़क किनारे एक महिला गिरी मिली, जिसका सिर गड्ढे में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि महिला बगल के ग्राम बंदी की रहने वाली जड़ावती देवी है। इसके बाद पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क किया, तो उसका लड़का रामधारी भारती मौके पर आया और बताया कि उसकी मां जड़ावती देवी (60) पत्नी बेचन मानसिक रूप से बीमार थी। इधर-उधर घूमती रहती थी। वह लोगों से मांगक...