जौनपुर, अगस्त 30 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के कड़ेरेपुर गांव स्थित बदलापुर-प्रयागराज मार्ग से पश्चिम की तरफ सौ मीटर दूर शुक्रवार की सुबह एक 35 वर्षीया विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जतायी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फॉरेसिक टीम ने भी जायजा लिया। पुलिस के अनुसार, महिला का शव फेंके जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। महिला लाल रंग की साड़ी पहने हुए थी। जिसके बाएं हाथ पर खुशबू तथा दाएं हाथ पर अर्ध चंद्राकर गोदना का निशान था। दोनों पैर में पायल तथा पैर में रंग लगा हुआ था। शव को देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या कर अपराधी सूनशान स्थान समझकर शव को फेंक दिये होंगे। मृतका के दाहिने कान से खून निकल रहा था। जिसको देखकर हत्या की आशंका और प्रबल...