संतकबीरनगर, अगस्त 25 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। बखिरा थाना क्षेत्र के हरदी में रविवार की भोर में एक अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे झोपड़ी में घुस कर पलट गया। झोपड़ी के अन्दर सो रही एक महिला की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर काफी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरदी निवासी जमील अहमद का मकान सड़क पर बना है। मकान के आगे एक पुरानी झोपड़ी है। पहले परिवार इसी झोपड़ी में रहता था। झोपड़ी में उसकी बहू सबरीन पत्नी मोहम्मद अशरफ सोई थी। रविवार की भोर में खलीलाबाद से मेहदावल की तरफ गिट्टी लदा ट्रक जा रहा था। हरदी के पास पहुंचने पर ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक ट्रक लेकर सड़क से नीचे चला गया। ट्रक झोपड़ी में घुसकर पलट गया। उसमें सो रही सबरीन की ...