बांका, जुलाई 14 -- धोरैया (बांका) संवाद सूत्र धोरैया प्रखंड के चलना बभनगामा सड़क के पिपरा मोड़ से होकर कुमरडीह, बसतपुर होते हुए धोपसंडा गांव तक जाने वाली ग्रामीण सड़क आज पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। यह सड़क मात्र तीन किलोमीटर लंबी है, लेकिन वर्तमान में इसकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उस पर न तो पैदल चला जा सकता है, न ही कोई सवारी वाहन चलाना सुरक्षित रह गया है। सड़क की दुर्दशा इस हद तक पहुंच चुकी है कि बारिश के दिनों में यह गड्ढों से भरा हुआ तालाब जैसा नजर आता है, जिससे रोजाना सैकड़ों लोग कठिनाई का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो इस सड़क का निर्माण करीब 12 वर्ष पूर्व कराया गया था। प्रारंभिक दिनों में यह सड़क कुछ हद तक सुचारू थी, लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ इसमें दरारें पड़ने लगीं, और वर्तमान में यह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी...