प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। नैनी क्षेत्र में सड़क बनाने वाली एजेंसियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने शनिवार को नैनी में चल रहे कामों का निरीक्षण किया तो सड़कों का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान नगर निगम काम की गुणवत्ता देखकर कई बार नाराज हुए। मौके पर ही नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता से कार्यदायी एजेंसियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। मुख्य अभियंता दिनेश चंद्र सचान ने बताया कि सभी एजेंसियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। काम में सुधार नहीं होने पर एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। अब नगर निगम की ओर से कराए जा रहे हर काम की निगरानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...