मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह गुरुवार रात्रि नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र अर्शमान अख्तर, स्टाफ फिरासत हुसैन और भोजपुर पुलिस टीम के साथ असहाय लोगों के पास पहुंची और सर्दी के मौसम में बिना कंबल के सो रहे व्यक्तियों को कंबल बांटे। इस दौरान उन्होंने पीपलसाना बस स्टैंड, भोजपुर बस स्टैंड ,और रेलवे स्टेशन पीपलसाना के बाहर रोड के किनारे सो रहे व्यक्तियों को कंबल दिये। अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह ने बताया कि टीम ने रात्रि में नगर पंचायत में भ्रमण कर गरीब लोगों को चिन्हित कर रात्रि में जाकर उन्हें गर्म कंबल दिए । उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में एक रेन बसेरा भी बनाया गया है, जिसमें पांच महिलाएं और पांच पुरुष रह सकते हैं इसके साथ नगर पंचायत के करीब 30 मोहल्ले में भी जगह-जगह ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है, जिसस...