आगरा, सितम्बर 16 -- थाना क्षेत्र में एक लोडर वाहन चालक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए। परिजनों ने हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंकने का आरोप लगाया है। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गाड़ी पलटने के कारण टेंपो चालक की मौत होने की प्रथम दृष्टया घटना लग रही है। तहरीर मिलने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक सहावर थाना क्षेत्र में चांडी रोड पर एक युवक का शव सड़क किनारे पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय आसिफ पुत्र हबीब निवासी बड्डू नगर कासगंज के रूप में हुई है। मृतक के भाई आरिफ ने बताया कि आसिफ लोडर मैजिक वाहन चलाता था। सोमवार सुबह वह गाड़ी...