समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत धनहर गांव स्थित सात नंबर रेल गुमटी के पास सड़क किनारे सोमवार की सुबह एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान धुरलख पंचायत के रतनपुर गांव निवासी स्व रामसेवक राय के पुत्र रंजन कुमार (40) के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार रंजन रविवार की रात अपने घर जा रहा था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन के लिए निकले ही थे कि पता चला कि सड़क किनारे एक सरसों खेत के पास एक व्यक्ति गिरा हुआ है। इसके बाद सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा, दारोगा अमर कुमार, एएसआई राजू रंजन सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए। इसी दौरान मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान रंजन कुमा...